इस महाविद्यालय में निम्नलिखित मूलभूत सुविधाएँ हैं जो विद्यार्थियों के लिए समर्पित है।

 (क) पूछ-ताछ विभाग –  महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय स्तर की सभी जानकारी के लिए पूछताछ विभाग कार्यरत है। छात्र-छात्राओं को सभी जानकारी देना महाविद्यालय का दायित्व है।

(ख) समय-सारणी – महाविद्यालय के सभी वर्गो के लिए एक निर्धारित समय सारिणी की व्यवस्था है जिसके अनुसार सभी वर्गों की कक्षाएं संचालित की जाती है। जुलाई से मार्च तक 9:40 पूर्वाहन से कुल 08 घंटे की कक्षाएं चलती है तथा प्रत्येक कक्षा का अंतराल 50 मिनट का होता है. किन्तु 1 अप्रैल से विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार ग्रीष्मावकाश के पूर्व 08:00 बजे से 1:00 बजे तक सभी वर्गों का संचालन होता है। इस समय प्रत्येक घंटी का अंतराल 40 मिनट का होता है। विशेष परिस्थिति में अथवा परीक्षा संचालन के समय किसी तरह का परिवर्तन होने पर इसकी सूचनाएँ सूचना पट्ट पर उपलब्ध करा दी जाती है।

(ग) पुस्तकालय एवं वाई-फाई – महाविद्यालय में एक सुसज्जित समृद्ध पुस्तकालय भी उपलब्ध है. जिससे छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु निर्धारित अवधि के लिए पुस्तकें निर्गत की जाती है साथ ही साथ यहाँ बुक बैंक की भी व्यवस्था, जिसकी जानकारी हेतु पुस्तकालयध्यक्ष से सम्पर्क की अपेक्षा की जाती है। महाविद्यालय परिसर के अंदर विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क वाई-फाई की सुविधा प्रदत्त की गई है। महाविद्यालय के वेबसाइट पर समय-समय पर छात्रों को निर्देश दिए जाते हैं, जिसकी सूचना उन्हें दे दी जाती है।

(घ) वाचनालय – विद्यार्थियों के लिए एक सुसज्जित वाचनालय की व्यवस्था की गई है जिसमें छात्र अपने अवकाश अवधि के समय अध्ययन कर सकते हैं।

(च) कम्प्यूटर लैब – महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था है, जहाँ छात्र-छात्राओं की सुविधानुसार इसका शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।

(छ) प्रयोगशाला – महाविद्यालय के अंतर्गत स्नातक कला/विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए उपकरणों से लैस प्रयोगशाला की व्यवस्था उपलब्ध है।

(ज) सेमिनार हॉल – महाविद्यालय का एक अपना सुज्जित साउंड प्रूफ सेमिनार हॉल है जिसमें एक बार में करीब 500 छात्र बैठकर संगोष्ठी कर सकते हैं। 

(झ) अधिक्रीड़ा परिषद् – शिक्षा का एक अंग खेल कूद भी है जिसको प्रोत्साहित करने के लिए महाविद्यालय में अधिक्रीडा परिषद् की भी व्यवस्था है, अतः इस परिषद के माध्यम से छात्रों को खेल कूद में भाग लेने के लिए उन्हें प्रशिक्षित तथा प्रोत्साहित किया जाता है।

(ट) ड्रेस कोड – हमारे महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार ड्रेस कोड लागू किया गया है। जो कि सभी छात्र-छात्राओं को अपने ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है। महाविद्यालय में बिना ड्रेस कोड का छात्र-छात्राओं का प्रवेश नहीं लिया जाएगा।

(ठ) छात्रवृति – बिहार सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को समय-समय पर कल्याण विभाग के माध्यम से छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती है जिसका ऑनलाईन प्रपत्र छात्र स्वयं भरते हैं।

(ड) अनुशासन –  महाविद्यालय में अनुशासन की दृष्टि से अनुशासन मंडल की व्यवस्था है।छात्र/छात्राओं द्वारा किसी प्रकार की अनुशासनहीन आचरण की सूचना प्राप्त होने पर अनुसाशक मंगल इसपर गंभीरता पूर्वक विचार एवं जाँच कर अपनी अनुशंसा/अनुशंसाएँ प्राचार्य को उपलब्ध करा देते हैं, तदोपरांत प्रधानाचार्य संबंधित छात्र/छात्रा को आर्थिक दण्ड अथवा आवश्यकता पड़ने पर विशेष परिस्थिति में महाविद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र दे सकते है और उनके अभिभावक को इसकी सूचना से अवगत करा सकते हैं।

( ढ) ललित कला परिषद – छात्र/छात्राओं के बीच सांस्कृतिक वातावरण तैयार करने के लिए ललित कला परिषद का गठन किया गया है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच समय-समय पर गीत, संगीत, वाद-विवाद निबंध एवं प्रोजेक्ट आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इनमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाता है।

() चिकित्सा सुविधा – महाविद्यालय परिवार के लिए एक अंशकालिक चिकित्सा की सेवा भी उपलब्ध है। छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वे आवश्यक्तानुसार अपना परिचय पत्र प्रस्तुत कर चिकित्स्थीए सेवा प्राप्त कर सकते हैं।

() सामान्य कक्ष –  महाविद्यालग के सामान्य कछ (common room) में पत्र एवं पत्रिकाओं की व्यवस्था है। छात्र-छात्राओं को इसका लाभ उठाना चाहिए तथा किसी तरह की असुविधा होने परे इसके प्रभावी व्याख्याता से विनम्रतापूर्वक सम्पर्क करना चाहिए छात्राओं के लिए अलग कॉमन रूम की व्यवस्था है।

(थ) शुद्ध पेयजल –  महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए शुद्ध पेयजल (RO) की व्यवस्था है जहाँ जाकर विद्यार्थी इसकी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

(द) जेनरेटर की सुविधा – महाविद्यालय में विद्युत आपूर्ति ठप होने पर जेनरेटर की व्यवस्था उपलब है जिसमें विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो।