DHARIKSHAN SHANTI MEERA SIDHNATH DEGREE MAHAVIDYALAYA

Recognised by Govt. of Bihar and Affiliated to Veer Kunwar Singh University, Ara

KULHARIA, ARA (BIHAR)

 

धरीक्षण मीरा शांति सिद्धनाथ डिग्री महाविद्यालय

बिहार सरकार एवं वीर कुँवर सिह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा स्थायी संबंधन प्राप्त ।

बी०ए०, बी०एस०सी० एवं बी०कॉम० में नामांकन प्रक्रिया :-

धरीक्षण शांति सिद्धनाथ डिग्री महाविद्यालय, कुल्हड़िया , वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय की सम्बन्धित इकाई है।

इटरमीडिएट के परीक्षाफल के बाद स्नातक में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी की जाती है, जिसके पोर्टल पर अंकित महाविद्यालयों में से अपने सुविधा अनुसार कॉलेज का चयन कर छात्र ऑनलाईन नामांकन प्रवेश प्रपत्र भरेंगे।

नामांकन के समय निम्न कागजात प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

क. महाविद्यालय परित्याग पत्र (CLC) की मूल प्रति ।

. इंटरमीडिएट पास अंक-पत्र की छायाप्रति।

ग. आधार, जाति, निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति ।

घ. पाँच पासपोर्ट साईज का कलर फोटो अनिवार्य है।

प्रवजन (Migration) प्रमाण पत्र की मूल प्रति (दूसरे विश्वविद्यालय या बोर्ड से आने वाले छात्रों के लिए) ।

नोट : नामांकन के समय नामांकन शुल्क, वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा निर्धारित कला-4990.00, विज्ञान-6500.00, वाणिय-5500.00 रु० देय होगा। नामांकन प्रपत्र तीन सी रुपये भुगतान करने पर मिलेगा। प्रतिष्ठा विषय के लिए 50% अंक इंटर में अनिवार्य है।

स्नातक विषय समूह

विद्यार्थियों को अवगत कराया जाता है कि हमारे महाविद्यालय के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिष्ठा स्तर तक की विषयों को सूची प्रेषित की गयी है जिसका विवरण निम्नलिखित है।

(क) कला संकाय (पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक) – हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, प्राकृत, उर्दू, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, दर्शनशास्त्र, श्रम एवं समाज कल्याण, भोजपुरी, पाली, बौद्ध दर्शन, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, प्राचीन इतिहास एवं संगीत।

(ख) विज्ञान संकाय- भौतिक रसायन, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान।

(ग) वाणिज्य विज्ञान- व्यावसायिक संगठन, वित्तीय लेखांकन ।

 

NOC & Affiliation Certificate

Society

DEED, LPC & CO Certificate

Najari Naksha Degree

Building Completion Certificate

Building Map

Teacher List

Audit Report II 23 – 24

Library No. Of Books

⇒ Fire Certificate SMCH

Affiliation Letter V.K.S.U

Seat Matrix