घरीक्षण सोसल एण्ड एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के तहत संचालित घरीक्षण सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं घरीक्षण शांति मीरा सिद्धनाथ डिग्री महाविद्यालय, कुल्हड़िया का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में भोजपुर जिले को सुदृढ़ बनाना है।

कोईलवर प्रखण्ड के 15 किoमी० के दूरी तक बोई भी डिग्री कॉलेज नहीं है। इस क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा दिलाना एवं भारतीय संस्कृति से संस्कारित कराना इसका उद्देश्य है। प्रकृति की सुरम्यता के मध्य भोले -भाले ग्रामीणों के इस छल, छद्‌महीन व्यवहार एवं विद्वान प्राध्यापकों के सहयोग से महाविद्यालय अपने इस उद्देश्य में सफल रहने का प्रयास करेगा।

आज अति आधुनिकता एवं प्रगतिशीलता के दौर में चरित्र का संकट गहराता जा रहा है। इस महाविद्यालय के माध्यम से छात्रों के बीच ज्ञान, अनुशासन के साथ चरित्र एवं एकता का महा मंत्रोचार करना महाविद्यालय का एक मुख्य लक्ष्य है, जिससे युवा पीढ़ी ज्ञानवान एवं चरित्रवान बनकर राष्ट्रीय एकता के महामंत्र को समझ सके एवं एक समाज में जाति, सम्प्रदाय व ऊँच-नीच की खाई को पाटकर सौहार्द्रता का वातावरण बनाने में सक्षम हो सके।

युवाओं के भीतर स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा का भाव जगाना भी इस महाविद्यालय का संकल्प है। छात्रों को स्वस्थ बौद्धिक विकास के साथ सुसभ्य संस्कृति के प्रति आकर्षण पैदा हो यह महाविद्यालय का उद्देश्य है। छात्रों के भीतर राष्ट्रप्रेम्, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आपसी  सदभाव की भावना जागृत करना महाविद्यालय का उद्देश्य है। इसके लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के आयोजन कराए जाएंगे ताकि ज्ञानार्जन के लिए आया हुआ छात्र राष्ट्रप्रेम से प्रेरित होकर सेवा की भावना से विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके।